उज्जैन के दुष्कर्मी पिता की बाकी जिंदगी कटेगी जेल में



इंसाफ का तराजू

उज्जैन में एक कलयुगी पिता को अपनी ही नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने पर न्यायालय ने शेष प्राकृतिक जीवनकाल के लिए कठोर कारावास की सजा से दण्डित किया है।

*न्यायालय विशेेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) डॉ0 (श्रीमती) आरती शुक्ला पाण्डेय, षष्ठम अपर सत्र न्यायाधीश  उज्जैन*

न्यायालय द्वारा आज बुधवार को आरोपी कमल निवासी उज्जैन धारा 376(2)(एफ)(एन), 376(एबी) भादवि में एवं सहपठित धारा 5/6 पाॅक्सों एक्ट में आरोपी को शेष प्राकृतिक जीवनकाल के कारावास एवं 2,500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

उप-संचालक (अभियोजन) डाॅ0 साकेत व्यास ने बताया  कि पीड़िता द्वारा थाना चिमनगंजमण्डी में दिनांक 06.04.2019 को प्रथम सूचना  लेखबद्ध कराई थी कि, वह कक्षा 5 वीं में पड़ती है और उसकी उम्र 11 वर्ष है। उसके पिता पेशे से ड्रायवर है जो 10 से 12 दिनों के लिये बाहर भी जाते है। उसके पिता ने पिछले 05-06 महिने में कई बार गंदी हरकत उसके साथ की है।  पिता ने धमकी भी दी थी कि यह बात किसी को बताई तो जान से मार दूॅगा। बच्ची ने तकलीफ होने पर अपनी माॅ को घटना के बारे में बताया । माँ ने उक्त बात आॅगनवाडी वाली मेडम को बताई। आॅगनवाडी वाली मेडम चाइल्ड लाइन वाली मेडम को लेकर आई  और उन्हें सारी बातें बताई। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना चिमनगंजमण्डी द्वारा मेडिकल कराया गया तथा पीड़िता के साथ दुष्कर्म के संबंध में डीएनए की जांच भी करवाई। जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव पाई गई । आवश्यक अनुसंधान पश्चात् अभियोग पत्र न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया था।

आरोपी के अधिवक्ता द्वारा निवेदन किया गया कि आरोपी की उम्र और प्रथम अपराध को देखते हुऐ उसके ऊपर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाये।

अभियोजन अधिकारी बछेरिया द्वारा न्यायालय में तर्क दिया गया कि आरोपी पीड़िता का पिता है जिस पर पीड़िता की सुरक्षा एवं देखभाल का दायित्व है और उसके द्वारा ही दुष्कर्म का गंभीर अपराध कारित किया गया है ऐसे आरोपी के प्रति समाज सहानुभूति नही रख सकता है। यह प्रकरण विरलतम से भी विरलतम की श्रेणी में आता है। अतः आरोपी को मृत्युदण्ड से दण्डित किया जाना चाहिए।

न्यायालय की टिप्पणीः
मनुष्य ने जब समाज के अस्तित्व व महत्व को मान्यता दी तब उसके कर्तव्यों व अधिकारों की व्याख्या निर्धारित करने तथा नियमों के अतिक्रमण करने पर दण्ड व्यवस्था करने की आवश्यकता उत्पन्न हुई। यही कारण है कि विभिन्न युगों में विभिन्न स्मृतियों की रचना हुई, जिनमें मनुस्मृति को विशेष महत्व प्राप्त है। मनुस्मृति में 12 अध्याय तथा 2500 श्लोक है। प्रस्तुत प्रकरण के संदर्भ में मनुस्मृति के श्लोक के उद्धरण संदर्भनीय है।

’’पिताचार्यः सुह्न्माताभार्यापुत्रः पुरोहितः।
नादण्डयोनामरोज्ञास्ति यः स्वधर्में न तिष्ठति’’
अर्थात जो भी अपराध करे वह अवश्य दण्डनीय है चाहे वह पिता, माता, गुरू, पत्नि, मित्र या पुरोहित ही क्यों ना हो।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी सूरज बछेरिया, विशेष लोक अभियोजक उज्जैन के द्वारा की गई।
यह जानकारी लोक अभियोजक मीडिया सेल प्रभारी द्वारा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *