follow us – https://www.facebook.com
मुंबई. हार्दिक पंड्या और केएल राहुल द्वारा कॉफी विद करण में की गईं टिप्पणियों पर विवाद थमता नहीं दिख रहा। जिसका असर अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार से शुरू होनेवाली वनडे सीरीज पर भी पड़ता दिख रहा है। दरअसल, दोनों पर दो वनडे मैचों का प्रतिबंध लगने की बात चल रही है। ऐसे में कप्तान विराट कोहली और रवि शास्त्री के सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि दोनों को टीम में लिया जाए या फिर नहीं।
प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और ओपनर केएल राहुल पर टीवी शो के दौरान महिलाओं पर विवादास्पद टिप्पणी के लिए दो वनडे मैचों के प्रतिबंध की सिफारिश की है। लेकिन साथी सदस्य डायना एडुल्जी ने यह मामला बीसीसीआई की लीगल सेल के पास भेजा है। ऐसे में उनपर बैन लगेगा या नहीं यह साफ नहीं है।
ये था मामला
हार्दिक पंड्या और केएल राहुल कॉफी विद करण शो में गए थे। जहां महिलाओं पर किए गए कुछ कॉमेंट की वजह से हार्दिक सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। पंड्या की टिप्पणी को महिला विरोधी और ‘सेक्सिस्ट’ करार दिया गया और इसकी चौतरफा निंदा होने लगी, जिससे सीओए को बुधवार को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए बाध्य होना पड़ा। हार्दिक ने इसके जवाब में कहा कि वह विनम्रतापूर्वक माफी मांगते हैं और वह दोबारा इस तरह का बर्ताव नहीं करेंगे।
हालांकि, उनकी माफी को विनोद राय ने ठुकरा दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं हार्दिक के जवाब से इत्तेफाक नहीं रखता और मैंने दोनों खिलाड़ियों के लिए दो मैचों के प्रतिबंध की सिफारिश की है। हालांकि अंतिम फैसला तब लिया जाएगा जब डायना इसकी अनुमति दे देंगी।’
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।