गजराज सिंह मीणा ब्यावरा राजगढ।
ब्यावरा नगर में अग्रवाल समाज महासभा द्वारा इस वर्ष भी श्रीअग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। छह दिवसीय अग्रसेन महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को बच्चों एवं महिलाओं की प्रतियोगिता के साथ होगा जिसमें पहले दिन तात्कालिक भाषण, टायर रेस, बैलून फोड़ने की प्रतियोगिता एवं स्पेशल तंबोला के आयोजन होंगे।रविवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता, फैमिली ट्री बनाना, बच्चों का लकी गेम एवं स्पेशल तंबोला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बच्चों व महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है। इस साल अग्रसेन जयंती प्रतियोगिता में कोरोना को लेकर भी “मेरा अनुभव कोरोना के संग” लघु नाटिका महिलाओं तथा बच्चों के लिए धनकोट प्रतियोगिता महिला एवं युवतियों के लिए और चेयर रेस प्रतियोगिता सोमवार 4 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है। मंगलवार को भव्य अग्रसेन मेले का आयोजन होगा। 6 अक्टूबर बुधवार के दिन मॉडर्न सास और रूढ़िवादी बहू लघु नाटिका महाराजा अग्रसेन जी की गौरव गाथा का बहुत सुंदर आयोजन की प्रतियोगिता रखी गई है। 7 अक्टूबर को नवयुवक मंडल द्वारा टू व्हीलर की स्लो रेस प्रतियोगिता, चेयर रेस प्रतियोगिता एवं गोत्र बोलो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 7 अक्टूबर को ही महाराजा श्रीअग्रसेन जयंती का महोत्सव धूमधाम से अग्रवाल धर्मशाला में मनाया जाएगा। इसी दिन महाराजा श्रीअग्रसेन जी की विधि विधान के साथ पूजन होगी एवं समाज के साधारण सभा के बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा।अग्रसेन जयंती के दिन ही समाज के वरिष्ठ लोगों का जिनकी आयु 75 वर्ष से अधिक हो चुकी है उनका सम्मान किया जाएगा। उक्त जानकारी समाज के अध्यक्ष जुगल किशोर अग्रवाल ने देते हुए समाज के सभी सदस्यों एवं महिलाओं व बच्चों से अनुरोध किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिताओं में भागीदारी करते हुए आयोजन को सफल बनाएं।
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी