कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताने वाले मंत्री विजय शाह के 5 विवादित बयान



भोपाल। भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताने वाले मंत्री विजय शाह का यह पहला विवाह नहीं है, इस बेशर्म मंत्री की हिम्मत तो इतनी है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी को यह अपने गंदे बयानों का शिकार बना चुका है।

बीजेपी नेता और मोहन यादव सरकार में मंत्री विजय शाह के प्रमुख पुराने और हाल के विवादों की सूची निम्नानुसार है:

1. शिवराज सिंह चौहान की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी (2013) : विजय शाह ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह पर कथित तौर पर अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी की।
परिणाम: व्यापक आलोचना और दबाव के बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा, लेकिन चार महीने बाद कैबिनेट में वापसी हुई।

2. झाबुआ में आदिवासी छात्रावास की बच्चियों पर द्विअर्थी टिप्पणी (2013) : झाबुआ के एक स्कूली कार्यक्रम में छात्राओं और महिलाओं के सामने अश्लील और लैंगिक रूप से असंवेदनशील टिप्पणियां कीं।
परिणाम: वीडियो वायरल होने के बाद भारी आक्रोश; 16 अप्रैल 2013 को मंत्री पद से इस्तीफा, लेकिन अगस्त 2013 में वापसी।

3. लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस नेता को धमकी : खंडवा के आशापुर मतदान केंद्र पर कांग्रेस नेता बसंत पंवार को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी।
परिणाम: वीडियो वायरल, तीन धाराओं में एफआईआर दर्ज, लेकिन कोई दीर्घकालिक कार्रवाई नहीं।

4. अभिनेत्री विद्या बालन के साथ डिनर विवाद (2020): बालाघाट में फिल्म शेरनी की शूटिंग के दौरान विद्या बालन को डिनर के लिए आमंत्रित किया, जिसके इनकार के बाद उनकी क्रू को जंगल में शूटिंग की अनुमति नहीं मिली।
परिणाम: सत्ता के दुरुपयोग के आरोप, शाह ने सफाई दी, लेकिन छवि को नुकसान।

5. कर्नल सोफिया कुरैशी पर सांप्रदायिक टिप्पणी (मई 2025): इंदौर के महू में एक कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी को “आतंकियों की बहन” कहा, जिसे सांप्रदायिक और अपमानजनक माना गया।
परिणाम: देशव्यापी आक्रोश, कांग्रेस ने इस्तीफे की मांग की, शाह ने माफी मांगी, लेकिन माफी की गंभीरता पर सवाल।

कांग्रेस का कहना है कि सवाल यह नहीं कि ये आदमी मंत्री है, सवाल यह है कि आदिवासी छात्रावास की बच्चियों से अभद्रता से शुरू हुआ इस बेशर्म मंत्री का सफर मुख्यमंत्री की पत्नी से होता हुआ सेना की महिला अफसर तक पहुँच गया, लेकिन बीजेपी नेतृत्व मूक दर्शक बना रहा।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *