उज्जैन. किचन गार्डन, होम कम्पोस्टिंग, जनभागीदारी से अपने मोहल्ले की स्वच्छता, बगीचों के रखरखाव, सौंदर्यीकरण आदि जागरूकता गतिविधियों के अपने योगदान के चलते सर्व मंगलम सोसायटी के अध्यक्ष उत्तम मीणा को मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की मंत्री श्रीमती माया सिंह , प्रमुख सचिव विवेक अग्रवाल एवं आयुक्त गुलशन बामरा ने राजधानी के मिन्टो हॉल में स्वच्छता चेम्पियन अवार्ड से सम्मानित किया। पेशे से श्री मीणा विक्रम विश्वविद्यालय की समाजशास्त्र एवं समाजकार्य अध्ययनशाला में सहायक प्राध्यापक है।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।