नई दिल्ली. नागरिकता कानून पर देशभर में विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली के जामिया नगर में इस कानून के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन रविवार को हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने तीन बसों में आग लगा दी और एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. हिंसा को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किए गए. वहीं, पुलिस ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में घुसकर छात्रों और शिक्षकों के साथ मारपीट की. साथ ही पुलिस ने पत्रकार के साथ भी कथित तौर पर मारपीट की. दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन को लेकर अरविंद केजरीवाल और मनोज तिवारी ने भी ट्वीट किया.
आइए जानते हैं अब तक क्या-क्या हुआ…
जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के अंदर पुलिस के घुसने पर विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर वसीम अहमद ने कहा, “पुलिस ने बल प्रयोग कर परिसर में प्रवेश किया है। प्रवेश को लेकर उन्हे कोई अनुमति नहीं दी गई थी। हमारे कर्मचारियों और छात्रों को पीटा गया है और परिसर छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। साभार अमर उजाला
I’m still learning from you, but I’m trying to achieve my goals. I certainly enjoy reading all that is posted on your site.Keep the aarticles coming. I liked it!