RRB Paramedical CBT 2019: 1937 पदों पर होगी भर्ती



नई दिल्ली. रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी ने 19 जुलाई 2019 से 21 जुलाई 2019 के बीच आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी परीक्षा आयोजित की. जिन अभ्यर्थियों ने आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा दी है उन्हें अब रिजल्ट का इंतजार है. आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा 2019 के तहत कुल 1937 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें डाइटिशियन, स्टाफ नर्स, डेंटल हाईजिनिस्ट, लैब सुपरिंटेंडेंट, स्पीच थेरेपिस्ट, फार्मासिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट और लैब असिस्टंट जैसे पद शामिल हैं. आइए आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा 2019 में हर वर्ग के अनुसार न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स कितने हैं.

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2019 के जरिए रेलवे में डाइटिशयन, स्टाफ नर्स, डेंटल हाइजिनिस्ट, डायलिसिस टेक्नीशियन, एक्सटेंशन एजुकेटर, हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर, लैब सुपरिंटेंडेंट, ओप्टोमेट्रिस्ट, पर्फ्युजनिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, स्पीच थेरेपिस्ट, ईसीजी टेक्नीशियन और लेडी हैल्थ विजिटर के कुल 1937 पदों पर भर्ती होनी है. इन सभी पदों पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *