follow us – https://www.facebook.com
मुंबई. मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में न्यूलीवेड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह तीसरी रिसेप्शन पार्टी देंगे. इसमें बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगेगा. फिल्म नगरी के दिग्गज सितारे दीपवीर को शादी की बधाई देने पहुंचेंगे. दीपवीर की रिसेप्शन पार्टी पर सभी की नजरें टिकी हैं. कपल के लुक्स का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. एक नजर डालते हैं मुंबई में होने वाली ग्रैंड पार्टी से जुड़ी डिटेल्स पर…
मीडिया में खबरें हैं कि मुंबई रिसेप्शन में दीपवीर ब्राइट कलर्स में नजर आएंगे. इससे पहले हुई दोनों पार्टियों में कपल लाइट शेड्स में नजर आया था. मनीषा कोइराला को भेजे गए रिसेप्शन का कार्ड रेड कलर का था. अटकलें हैं कि आज रात दीपवीर रेड एंड ब्लैक कॉम्बिनेशन के आउटफिट में नजर आ सकते हैं. कार्ड में ड्रेस कोड ब्लैक टाई लिखा है.
सूत्रों के मुताबिक, दीपिका गाउन में नजर आ सकती हैं और रणवीर सिंह tuxedo में. बेंगलुरु और मुंबई रिसेप्शन में दीपिका साड़ी में नजर आई थीं. शनिवार को होने वाली बिग बैश बॉलीवुड पार्टी में कई नामी सितारे नजर आएंगे. गेस्ट लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, फराह खान, रोहित शेट्टी, करण जौहर, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार जैसे सेलेब्स नजर आएंगे.
सूत्रों के मुताबिक, करीबन 800 गेस्ट रिसेप्शन अटेंड करेंगे. इनमें एक्टर्स के अलावा डायरेक्टर्स, क्रू मेंबर्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बाकी लोग होंगे. शुक्रवार को न्यूलीवेड दीपिका और रणवीर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. दोनों मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर गए थे. कपल के साथ दीपिका-रणवीर के परिवारवालों ने भी बप्पा का आशीर्वाद लिया.
बता दें, इटली में 14-15 नवंबर को दीपवीर की डेस्टिनेशन वेडिंग हुई. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं. हाल ही में रणवीर ने फिल्मफेयर से बातचीत में दीपिका संग अपनी “लव लाइफ” पर बात की है. उन्होंने कहा, “दीपिका को पाकर में बहुत लकी हूं. मैं ये बहुत अच्छी तरह से जानता था कि दीपिका ही वो लेडी हैं, जिससे मैं शादी करने जा रहा हूं. ये ही वो हैं जो मेरे बच्चों की मां बनेंगी.”
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।