आज से गूगल फोटो स्टोरेज पर लेंगेंगे दाम, पैसे बचाने के लिए कीजिये ये काम



राजेन्द्र सिंह
भोपाल।

आज से गूगल फोटोज एप पर फ्री अनलिमिटेड स्टोरेज खत्म किया जा रहा है। अब 100 GB डाटा संग्रह तक के लिए 130 रुपए मासिक देने होंगे। इसके आगे भी अनेक पेड प्लान हैं। कोरोना काल में जन सामान्य को वैसे भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में
यदि आप अपने पैसे बचाना चाहते हैं तो एक्सपर्टस की निम्नलिखित सलाह पर अमल कीजिये।
क्लाउड पर स्पेस बनाइये
गूगल फोटोज क्लाउड बेस्ड सर्विस है। हम जब भी कोई फोटो और वीडियो गूगल फोटोज में सेव करते है तो वो क्लाउड पर चले जाते हैं। क्लाउड एक ऐसा सर्वर है जहां पर डेटा इकट्ठा किया जाता है।
यहाँ पहले अनलिमिटेड फोटो, वीडियो सेव किये जा सकते थे लेकिन अब मात्र 15 GB स्पेस ही यूजर को मुफ्त मिल सकेगा।
ऐसे में जो यूजर्स अपने पैसे बचाना चाहते हैं उन्हें क्लाउड स्टोरेज को मैनेज करना बहुत जरूरी हो गया है।
इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले drive.google.com में लॉगइन करना होगा। यहाँ माय ड्राइव, कम्प्यूटर्स, शेयर्ड विद मी, रिसेंट, स्टार्ड और ट्रैश की सब-कैटेगरी दिखेंगी। सभी जगहों से अनावश्यक डेटा को डिलीट करें। photos.google.com पर जाएं। जिन फोटो या वीडियो को सेव किया हुआ है वो नजर आएंगे। जिन्हें रखना है उन्हें रखें बाकी कंटेंट हटा दें।
गूगल फोटोज के साथ जीमेल अकाउंट भी जुड़ा होता है। ऐसे में गैर जरूरी मेल जैसे स्पैम, प्रमोशनल, सोशल, अपडेट्स, ट्रैश आदि को हटाएं।
मेल से अनुपयोगी हैवी अटैचमेंट्स वाली फाइल्स भी डिलीट कर दें। इस प्रकार मेल को डेली क्लीन करते रहें।
गूगल फोटोज से एक जैसे फोटोज, धुंधली, डुप्लिकेट फोटोज को भी हटा दें। हैवी फाइल्स को गूगल फोटोज पर अपलोड करने से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *