Nirbhaya Case: 4 दिन से डमी संग चल रहा फांसी का ट्रायल



नई दिल्ली. निर्भया केस में चारों दोषियों अक्षय, पवन,  विनय और मुकेश की फांसी की सजा को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इस बीच दिल्ली की तिहाड़ जेल में पिछले चार दिनों से फांसी घर में डमी को फंदे पर लटकाने का अभ्यास किया जा रहा है. शुक्रवार को जेल अधिकारी ने सारी प्रक्रिया देखी और तकनीकी पहलुओं को देखने के बाद इस प्रक्रिया को रोक दिया गया. सूत्रों का कहना है कि दोबारा डमी को लटकाने की प्रक्रिया तब शुरू होगी, जब निर्भया के गुनहगारों का डेथ वारंट जारी कर दिया जाएगा.

दोषियों पर रखी जा रही नजर

गुनहगारों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है. तमिलनाडु पुलिस के एक जवान हर समय उनके साथ रहता है. उनके हावभाव पर जेल प्रशासन नजर रख रहा है. जेल नंबर-दो में पवन, मुकेश व अक्षय बंद है, वहीं विनय जेल नंबर-चार में है. जेल सूत्रों ने बताया कि ये अब अपने बैरक से पहले के मुकाबले काफी कम बाहर निकल रहे हैं. जेल अधिकारी समय-समय पर इनसे बात करने के लिए जा रहे हैं. दिन में दो बार उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. साभार दैनिक जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *