मंत्री शाह के खिलाफ थाने पहुंची कांग्रेस, पटवारी ने पीएम को लिखा लेटर



भोपाल। मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।

क्या है मामला?
मंत्री विजय शाह ने रविवार को इंदौर के महू में आयोजित हलमा कार्यक्रम में एक बयान दिया था। इसमें उन्होंने कहा था कि जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी।

कांग्रेस की प्रतिक्रिया :
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ बुधवार 14 मई को एफआईआर दर्ज कराने के लिए भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में आवेदन दिया। इसके बाद पुलिस ने उनके आवेदन पर रोजनामचा में शिकायत दर्ज कर ली।

विरोध प्रदर्शन :
इंदौर में महिला कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह का पुतला जलाया। सेवादल ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पोस्टर का दूध से अभिषेक किया। रतलाम में पुतला और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। खंडवा, श्योपुर, भिंड और नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में मंत्री विजय शाह पर एफआईआर और इस्तीफे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा गया।

पीएम मोदी को पत्र : पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और उनके खिलाफ देशद्रोह सहित कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

अन्य प्रतिक्रियाएं : इंदौर में वार्ड क्रमांक 20 की कांग्रेस पार्षद यशस्वी पटेल ने घोषणा की है कि वे मंत्री विजय शाह का मुंह काला करने वाले को 51 हजार रुपए का इनाम देंगी। मंत्री के बंगले की सुरक्षा बढ़ाते हुए 10 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। बंगले के सामने बैरिकेडिंग भी कर दी गई है।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *