देपालपुर. महाराजा यशवंतराव मंडल हातोद मंडल के ग्राम मिर्जापुर से किसान यात्रा प्रारंभ हुई. यात्रा में विशेष अतिथि के रुप में विधायक मनोज निर्भय सिंह पटेल थे. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह चौधरी, महामंत्री गुमान सिंह, पंवार मंडल के अध्यक्ष जालम सिंह सोलंकी व पूर्व अध्यक्ष मार्केटिंग भवानसिंह पंवार सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित हुए. यात्रा का शुभारंभ हल का पूजन कर किया गया. मिर्जापुर में सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया गया.
