नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की टीम ने अभी तक बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर लिया है। अभी तक टीम इंडिया ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर अजेय बढ़त हासिल की है। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने एक बयान दिया है, जिसे लेकर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कप्तान रोहित शर्मा को एक खिलाड़ी के तौर पर मोटा कहा है। इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा को भारत का अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान बताया है।
