दुनिया का सबसे बड़ा मच्छर है…खतरनाक !



नई दिल्ली. पिछले कुछ सालों में मच्छरों से फैसले वाली बीमारियां बढ़ती जा रही हैं. मलेरिया और डेंगू के बाद आजकल चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू और ज़ीका वायरस जैसी नई बीमारियां भी आम हो गई हैं. आज मच्छरों का खौफ इतना ज्यादा बढ़ गया है कि यह छोटा सा कीट एक विशाल राक्षस जैसा दिखने लगा है. पिछले साल चीन में एक भयंकर सा दिखने वाला बहुत बड़ा मच्छर पाया गया जिसे मच्छरों की प्रजाति का राक्षस मच्छर कहना ग़लत नहीं होगा. सामान्य तौर पर मच्छरों का आकार जहां 3 से 6 मिमी तक ही होता है इस विशाल मच्छर का आकार 11.15 सेंटीमीटर यानि लगभग 4.5 इंच है.

यह मच्छर चीन के सिचुआन प्रांत में पाया गया था. इसे दुनिया का सबसे बड़ा मच्छर माना जा रहा है। इ. मच्छर को पश्चिम चीन के कीट संग्रहालय ‘इंसेक्ट म्यूजियम ऑफ वेस्ट चाइना’ के क्यूरेटर झाओ ली ने पिछले साल अगस्त में चेंगदू के माउंट किंगिंचेंग की यात्रा के दौरान खोजा था।

खतरनाक नहीं हैं ये मच्छर 

चीन में इस प्रजाति के मच्छर सिचुआन के पश्चिमी हिस्सों में मुख्य रूप से चेंगदू के मैदानी इलाकों में और 2200 मीटर से नीचे पर्वतीय इलाकों में मिलते हैं. इन्हें क्रेन फ्लाई भी कहा जाता है. ली के अनुसार ये मच्छर दिखने में भले ही खतरनाक लगते हैं लेकिन इनसे डरने जैसी कोई बात नहीं है. ये इंसानों और जानवरों का खून नहीं चूसते बल्कि फूलों के रस का सेवन करते हैं. गौरतलब है कि दुनिया भर में मच्छरों की तीन हजार से ज्यादा प्रजातियां हैं जिनमें से सिर्फ 100 प्रजातियां ही ऐसी हैं जो खून पीकर जिंदा हैं.

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *