LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
इंदौर. रंजीत हनुमान के समीप बने मनी सेंटर प्रशासन और नगर निगम की गैंग ने मिलकर आखिरकार धराशाई कर ही दिया। रविवार को सुबह नगर निगम की बड़ी कार्रवाई मनी सेंटर पर हुई जिसमें मनी सेंटर तोड़ने के लिए 200 के करीब निगमकर्मी और पुलिस बल के साथ 7 जेसीबी काम में लगाई गई थी। वर्षों से व्यापारी, आईडीए और कोर्ट में लीज को लेकर लड़ाई चल रही थी। मनी सेंटर कई मामलों में अवैध निर्माण में भी अव्वल रहा है जिसकी वजह से आईडीए ने भी कई बार इसको लेकर आपत्ति उठाई थी। कुछ समय पहले यहां की दुकानों पर ताला लगा दिया गया था, जिसके बाद मनी सेंटर के व्यापारी कोर्ट की शरण में चले गए थे। मनी सेंटर में स्थापित कई दुकानों में से आदि दुकानदारों को कोर्ट का स्टे मिल गया था और व्यापारियों ने फिर से दुकानों के ताले खोल दिए थे। इसके बाद फिर एक बार व्यापारियों द्वारा स्थाई रूप से हल निकालने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने आईडीए का पक्ष सुनकर लीज निरस्तीकरण के मामले में आईडीए के पक्ष में फैसला दिया था।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
cialis doesn\’t work buying cialis on line buy cialis cheap fast delivery