गजराज सिंह मीणा राजगढ़ ब्यावरा।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शहीद कॉलोनी सेंटर ब्यावरा में नवरात्रि प्रारंभ के प्रथम दिवस नौ देवियों की चेतन रूप में एक छोटी कन्या को देवी रूप में झांकी सजाई गई, जिसमे अतिथि नगर के पत्रकार तथा अग्रवाल समाज के अध्यक्ष जुगल किशोर अग्रवाल, पूर्व पार्षद गोपाल जाटव, डॉक्टर शैली गर्ग, निर्मल शिवाहरे, ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी तथा सभी ने मिलकर मां जगदंबा की पूजा अर्चना कर मां जगदंबा को फुल माला पहनाई। मां जगदंबा की आरती की। अतिथिगण का पुष्पमाला बैज, तिलक से स्वागत किया गया। सभी को ईश्वरीय सौगात के रूप में सुविचार भी दिया गया। ब्रह्माकुमारी सेंटर की संचालिका लक्ष्मी दीदी ने कहा कि आज देवी की इतनी प्रेम से पूजा आराधना व व्रत करते हैं, लेकिन हम सभी के घरों में देवी रूप में बेटियां हैं, अगर हम अपनी कन्याओं को देवी रूप समझे तो हम सदा संपन्न और सुखी रहेंगे। आज देवी की पूजा तो हम सब करते हैं लेकिन हम अपनी कन्याओं को देवी रूप नहीं मानते हैं, हम जितना देवी का सम्मान करते हैं। हम अपनी बेटियों का वैसा ही सम्मान करें तो सभी की निगाहें उनको देवी रूप से देखा करेंगे और हर कन्या माता-पिता का प्रोत्साहन पाकर बहुत ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं। मौजूद परिवार के सभी सदस्यों ने मां जगदंबा की आरती उतारी एवं सभी को प्रसाद दिया गया। आखिरी में लक्ष्मी दीदी में सभी का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सुनीता अग्रवाल, रोडसिंह दांगी, प्रेम शंकर शाक्यवार, मुरली प्रसाद निगम, आशा जगताप, मधु मजूमदार, प्रेमलता अग्रवाल एवं सभी सदस्यगण मौजूद थे।
