गजराज सिंह मीणा ब्यावरा राजगढ़।
मीना समाज सेवा संगठन के राजगढ़ जिले की जिला स्तरीय बैठक कांकरिया मीणा में आयोजित की गई। जिसमें तय किया गया कि आगामी 26 सितंबर रविवार को पचोर के नजदीक खामखेड़ा धाम परिसर में समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ विधि समारोह आयोजित कर नवनियुक्त सभी सैंकड़ों पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। बैठक भगवान देवनारायण के मंदिर प्रांगण में हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री लक्ष्मीनारायण पचवार्या, प्रदेश मंत्री लक्ष्मीनारायण मीणा भोपाल, बाबूलाल देशवाली भोपाल, जिला उपाध्यक्ष कैलाश देशवाली नगर पंचायत उपाध्यक्ष पचोर, श्यामसिंह मीणा मंदिर समिति अध्यक्ष भोपाल थे, जबकि जिला अध्यक्ष बृजकिशोर मीणा द्वारा अध्यक्षता की गई। बैठक में जिला संगठन महामंत्री दिनेश मीणा खाकरा, जिला मीडिया प्रभारी गजराज संह मीणा ब्यावरा, जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती शीला मीणा, जिला युवा संघ अध्यक्ष राधेश्याम पचवार्या, जिला संगठन के महामंत्री सुनील मीणा, जिला कोषाध्यक्ष प्रकाशचन्द्र पचवार्या शिक्षक, मुकेश मीणा शिक्षक, महेंद्रसिंह देरवाल तहसील महामंत्री नरसिंहगढ़, तहसील महामंत्री कृष्ण मुरारी मीणा, तहसील महामंत्री अजय मीणा, युवा संघ जिला महामंत्री ओमप्रकाश मीणा, उत्तम सिंह मीणा, महामंत्री, जगदीश मीणा महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पचवार्या कांकरिया, जिला उपाध्यक्ष दौलतसिंह चैधरी, जिला प्रवक्ता अर्जुनसिंह मीणा, युवा साथी अशोक मीणा सहित सभी संघों के जिला पदाधिकारी, तहसील अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित थे।
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी