मीना समाज सेवा संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों पचोर में लेंगे शपथ




गजराज सिंह मीणा ब्यावरा राजगढ़
 मीना समाज सेवा संगठन के राजगढ़ जिले की जिला स्तरीय बैठक कांकरिया मीणा में आयोजित की गई। जिसमें तय किया गया कि आगामी 26 सितंबर रविवार को पचोर के नजदीक खामखेड़ा धाम परिसर में समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ विधि समारोह आयोजित कर नवनियुक्त सभी सैंकड़ों पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। बैठक भगवान देवनारायण के मंदिर प्रांगण में हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री लक्ष्मीनारायण पचवार्या, प्रदेश मंत्री लक्ष्मीनारायण मीणा भोपाल, बाबूलाल देशवाली भोपाल, जिला उपाध्यक्ष कैलाश देशवाली नगर पंचायत उपाध्यक्ष पचोर, श्यामसिंह मीणा मंदिर समिति अध्यक्ष भोपाल थे, जबकि जिला अध्यक्ष बृजकिशोर मीणा द्वारा अध्यक्षता की गई। बैठक में जिला संगठन महामंत्री दिनेश मीणा खाकरा, जिला मीडिया प्रभारी गजराज संह मीणा ब्यावरा, जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती शीला मीणा, जिला युवा संघ अध्यक्ष राधेश्याम पचवार्या, जिला संगठन के महामंत्री सुनील मीणा, जिला कोषाध्यक्ष प्रकाशचन्द्र पचवार्या शिक्षक, मुकेश मीणा शिक्षक, महेंद्रसिंह देरवाल तहसील महामंत्री नरसिंहगढ़, तहसील महामंत्री कृष्ण मुरारी मीणा, तहसील महामंत्री अजय मीणा, युवा संघ जिला महामंत्री ओमप्रकाश मीणा, उत्तम सिंह मीणा, महामंत्री, जगदीश मीणा महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पचवार्या कांकरिया, जिला उपाध्यक्ष दौलतसिंह चैधरी, जिला प्रवक्ता अर्जुनसिंह मीणा, युवा साथी अशोक मीणा सहित सभी संघों के जिला पदाधिकारी, तहसील अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *