इन्दौर १६ अक्टूबर । अवन्तिका और कामाख्या एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के शुरू होने के बाद अब इन्दौर से चलने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। इसके बाद अब पटना एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी है और उसके बाद जयपुर एक्सप्रेस को भी चलाया जाएगा। पटना से जहां यूपी-बिहार वालों को राहत मिलेगी, वहीं जयपुर एक्सप्रेस से राजस्थान का रेल यातायात बहाल हो जाएगा। आजभी शाम को जाने वाली अवन्तिका एक्सप्रेस पैक है और बड़ी संख्या में यात्रियों ने आरक्षण करवाया है। अनलॉक 4 और 5 को मिलाकर इन्दौर से लगातार ट्रेनों की संख्या में वृद्धि हो रही है। अब रेलवे 21 अक्टूबर से पटना एक्सप्रेस चलाने की तैयारी कर रहा है। आज इस ट्रेन की बुकिंग डेट भी आ जाएगी। इन्दौर में बड़ी संख्या में रहने वाले यूपी और बिहार के लोग दीवाली और छठ पूजा पर अपने घर जाते हैँ। सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण वे परेशान हो रहे थे, लेकिन ट्रेन शुरू होते से ही उन्हें राहत मिलेगी। यह ट्रेन प्रति सोमवार, बुधवार और शनिवार को इन्दौर से चलाई जाएगी। दूसरी ओर रेलवे ने इन्दौर से जयपुर के बीच सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। यह ट्रेन इंदौर से प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को रात 10.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.20 बजे जयपुर पहुँचेगी। इसे 24 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलाया जाएगा वापसी में जयपुर‑इंदौर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन जयपुर से प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को रात 9.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.10 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक चलेगी।
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी
advance payment car loan payday loan no fee no broker cash today loans uk