भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर के महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचा कानपुर का कुख्यात अपराधी विकास दुबे पकड़ा गया है। उज्जैन पुलिस ने उसे महाकाल मंदिर थाना क्षेत्र में पकड़ कर अपनी कस्टडी में ले लिया है, उत्तर प्रदेश में 8 पुलिसवालों की हत्या करने के बाद से ही विकास फरार चल रहा था प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मध्य प्रदेश पुलिस ने विकास को पकड़ लिया है।