follow us – https://www.facebook.com
मुंबई. देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शामिल मुकेश अंबानी बुधवार को अपनी इकलौती बेटी ईशा अंबानी का ब्याह रचा रहे हैं. इस दौरान मुंबई स्थित अंबानी के घर यानी एंटीलिया इमारत में पीरामल परिवार धूमधाम से बारात लेकर पहुंचा. अंबानी परिवार की ओर से मुकेश, अनिल, आकाश और अनंत ने बारात का स्वागत किया.
ये मेहमान पहुंचे
अंबानी परिवार के इन खुिशयों भरे पलों में शामिल होने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी हिलेरी क्लिंटन पहुंचीं. उनका स्वागत अनिल अंबानी ने किया. इसके अलावा अमिताभ-जया बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा, नाव्या नवेली नंदा, आमिर खान, किरण राव, कियारा आडवाणी, अभषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, विधु विनोद चोपड़ा, अनुपमा चोपड़ा, मनीष मल्होत्रा, वैभवी मर्चेंट आदि भी पहुंचे.
ये है तैयारी
करीब आधा किमी की इस बारात में तमाम आकर्षण दिखाई दिए. इस पूरे रास्ते में विशेष सुरक्षा जवानों को तैनात किया गया है. इस रास्ते में आम वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, आज रात ही ईशा अंबानी की विदाई होगी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बारात लेकर पहुंचे आनंद पीरामल सभी से गले मिले. दूल्हे राजा आनंद पीरामल के चेहरे को मीडिया और फोटोग्राफर्स से छिपाने की कोशिश की गई थी.
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।
puedo tomar cialis si tengo presion alta l cialis 10 e 20 mg cialis bluemed
levitra and viagra perth australia pfizer viagra viagra mail order recomendations