पत्नी के प्राइवेट पार्ट में हाथ डाला, स्तनों को नाखूनों से नोंचा



भोपाल। खंडवा में एक महिला ने पति की बर्बरता से तंग आकर सोमवार को पुलिस से शिकायत की है। महिला ने पति पर शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि पति शराब के नशे में आकर मारपीट करता है और अब संबंध बनाने के दौरान हिंसा करने लगा है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।

महिला ने कहा कि पति जल्लाद जैसा सलूक करता हैं। रविवार की रात में तो उसने हद कर दी, प्राइवेट पार्ट में तेल डाला, फिर हाथ डाला और स्तनों को नाखूनों से नोंचा। गालों पर थप्पड़ मारें।

डॉक्टरों ने पहले इलाज से किया इनकार
थाना कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि जब वह इलाज के लिए अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने पहले केस की गंभीरता जानने से इनकार कर दिया। जब महिला ने उन्हें पूरी घटना बताई, तब जाकर प्राथमिक उपचार शुरू हुआ।

महिला का कहना है कि मेरे साथ न्याय होना चाहिए। ऐसे पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, उसे जेल में डाल देना चाहिए। मैं पुलिस चौकी गई थी, केस तो दर्ज हो गया लेकिन पति को कड़ी सजा दी जाए। मेरा दुख तो मैं ही जानती हूं, मेरे पति ने इतनी क्रूरता की कि उसे बयां नहीं कर सकती हैं।

6 साल पहले प्रेम विवाह किया था
पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी को छह साल हो चुके हैं। उसने प्रेम विवाह किया था। उसने बतायी कि शुरुआत में पति बेरोजगार था और मेरे पिता की कमाई पर निर्भर था। अब वह काम करता है लेकिन हर रोज शराब पीकर घर आता है और मारपीट करता है। शारीरिक संबंध बनाते समय बर्बरता करने लग गया हैं।

चौकी प्रभारी बोले- आरोपी पति को जेल भेज रहे
रामनगर चौकी प्रभारी संतोष सांवले ने बताया कि महिला की शिकायत पर कार्रवाई की गई। “डायल 100 के जरिए आरोपी को पकड़ने की कोशिश की गई थी। दूसरी बार में सफलता मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शांतिभंग की धारा में जेल भेज रहे है। बाकी महिला जो आरोप लगा रही हैं, उस संबंध में केस दर्ज किया जा रहा हैं।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *