Latest news

BJP में शामिल हुईं एक्ट्रेस मौसमी, कांग्रेस से लड़ चुकी हैं चुनाव



follow us – https://www.facebook.com

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने लोकसभा चुनाव से पहले BJP ज्वाइन कर ली है. मौसमी चटर्जी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा. बीजेपी में शामिल होने से पहले मौसमी चटर्जी ने बीजेपी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. बता दें कि मौसमी चटर्जी 2004 के बाद सक्रिय राजनीति में वापसी कर रही हैं. 2004 में मौसमी ने बंगाल से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और बॉलीवुड एक्ट्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा था.

बता दें कि मौसमी चटर्जी का जन्म 26 अप्रैल, 1948 को कोलकाता में हुआ था. मौसमी इंडस्ट्री की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में हैं, जिन्होंने शादी और बच्चों के जन्म के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. 18 की उम्र में बेटी को जन्म देने के बाद मौसमी चटर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. 19 साल की उम्र में उन्होंने बंगाली फिल्म से डेब्यू किया. बंगाली के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता.

LIKE FB PAGE https://www.facebook.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *