क्षेत्रीय पूर्णकालिक अभ्यास वर्ग में 200 कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा



follow us – https://www.facebook.com

उज्जैन। सरस्वती शिशु मंदिर कर्क रेखा स्थल डोंगला पर  विद्या भारती मध्य क्षेत्र द्वारा आयोजित क्षेत्रीय पूर्णकालिक अभ्यास वर्ग का शुभारंभ हुआ। अभ्यास वर्ग में 200 कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र भक्ति व राष्ट्र को जगसिरमोर बनाने का प्रण लिया। वर्ग में मुख्य रूप विद्याभारती के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सेयतिन्द्र शर्मा, ग्रामीण शिक्षा राष्ट्रीय सह संयोजक शशिकान्त फड़के, विद्याभारती क्षेत्रीय संगठन मंत्री भालचंद्र रावले, विधायकद्वय मोहन यादव, बहादुरसिंह चौहान की गरिमामय उपस्थिति रही। अतिथियों का स्वागत गोस्वामी सरस्वती शिशु मंदिर डोंगला सचिव सत्यनारायण पुरी एवं सरस्वती शिशु मंदिर डोंगला प्रधानाचार्य मुरली भंवरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण शिक्षा क्षेत्रिय प्रांत प्रमुख जुगलकिशोर के द्वारा किया गया। सत्र में मंच संचालन व अतिथि परिचय ग्रामीण शिक्षा मालवा क्षेत्रिय प्रान्त प्रमुख जुगलकिशोर द्वारा किया गया। अतिथि स्वागत उज्जैन पूर्णकालिक सुभाष पाठक, सत्यनारायण पुरी गोस्वामी, प्राचार्य मुरली भँवरा द्वारा किया गया। उद्घाटन में फड़के ने पूर्णकालिकों को सम्बोधित करते हुवे ग्राम भारती की विकास यात्रा के बारे में बताया व कहा कि ग्राम भारती का उद्देश्य ग्रामीणों के युवकों में राष्ट्र भक्ति व राष्ट्र को जगसिरमोर बनाने का प्रण दिलाना है। अभ्यास वर्ग में विद्या भारती के मध्य क्षेत्र से मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के समस्त पूर्णकालिक अधिकारी वर्ग उपस्थित हुए। वर्ग में वर्ग महाप्रबंधक मदनलाल राठौड़ अपनी पूर्ण संचालन टोली के साथ पूरे समय वर्ग में रहेंगे। उक्त जानकारी उज्जैन विभाग प्रचार प्रमुख एवं प्रधानाचार्य मुरली भंवरा ने दी।

LIKE FB PAGE https://www.facebook.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *