स्थाई नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी,एसपी को शिकायत



follow us – https://www.facebook.com

आलीराजपुर। आलीराजपुर जिले में जागरूकता की कमी का फायदा कुछ फर्जी लोग धड्ल्ले से उठा कर ग्रामीणों से अवैध तरीके से पैसे वसूल रहे है। खास कर बेरोजगार युवाओं को नौकरी का लालच देकर उनसे ठगी कर पैसे खातों में डलवाने का काम किया जा रहा है। वहीं युवाओं को भी किसी भी प्रकार के फोन काल, एसएमएस व विज्ञापन पर भरोसा करने से पहले अपने स्तर पर जांच पड़ताल कर विशेषज्ञों की राय लेना चाहिए ताकि ठगी व धोखाधड़ी से बचा जा सके।

यह बात जनहितैषी युवक मण्डल की अध्यक्ष दिव्या गुप्ता ने कही। दरअसल एक ग्रामीण युवक जितेन्द्र जमरा ने बताया की एक समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन के आधार पर उसे स्वास्थ्य विकास ग्रामीण संस्थान नई दिल्ली नामक संस्था ने स्थाई नौकरी देने के नाम पर 1600 रूपए अपने खाते में डलवाए। 1600 रूपए डालने के बाद एक नियुक्ति पत्र डाक के माध्यम से भेजा गया। जिसमें लिखा गया की आवेदक को लेपटाप, एटीएम आईडी कार्ड सहित कई सामग्री दी जाएगी। साथ ही इसी पत्र में 4000 रूपए सिक्योरिटी डिपॉजीट के नाम पर खाते में डालने को कहा गया है। जिसके साथ ही वास्ट्अप कर अस्पतालों में काम करते हुए अन्य लोगों के फोटो भेज कर इस तरह काम करने की बात कही गई। मगर इसी बीच जितेन्द्र ने अपने परिचित से चर्चा की और दोनों साथ में अपने क्षेत्र में जनजागरण का काम करने वाली जनहितैषी युवक मंडल के सदस्यों के पास पहुंचे, जहां उसके साथ हुई ठगी की जानकारी दी।

साफ झलक रहा फर्जीवाडा

जनहितैषी युवक मण्डल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसपी विपुल श्रीवास्तव को दूरभाष पर पूरी जानकारी दी। आवेदन में युवक मण्डल की अध्यक्षा दिव्या गुप्ता ने बताया की पूरे मामले को बारीकी से अध्ययन करने पर फर्जीवाडा साफ झलक रहा है।

– संबधित डाक आवेदक को दिल्ली से भेजना लिखा गया, मगर रजिस्टर्ड अलीगढ़ आगरा उत्तरप्रदेश से किया गया।

– कोई भी वास्तविक संस्था पैसे निजी खातों में नहीं डलवाती है मगर आवेदक ने बताया की जिस खाते में पैसे डाले गए वह दीपक कुमार सेठी के नाम से है।

– आवेदन में उल्लेखित खाता बैंक आफ इडिया का है जिसका आईएफसीआई कोड बीकेआईडी0005100 से जानकारी निकालने पर पता चला की की उडीसा के कटक का है।

जिले के कई युवाओं के शिकार होने का अंदेशा

मण्डल के रूपेश मकवाना ने बताया की मामले में खास यह भी है कि आरोपी ने फरयादी के वाट्सअप पर एक सूची भी भेजी है, जिसमें आलीराजपुर जिले के कई युवाओं के नाम दर्शाए है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिले के कई लोगों को संबधित ने अपनी जालसाजी का शिकार बनाया होगा। पूरे मामले में मण्डल की ओर से एक आवेदन भी संयुक्त सचिव रूपेश मकवाना व रितेश रावत ने फरयादी जितेन्द्र के साथ जाकर एसपी के नाम दिया।

LIKE FB PAGE https://www.facebook.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *