follow us – https://www.facebook.com
इंदौर। नगर निगम दुकानों के आवंटन में तमाम सख्ती के बावजूद धांधलियां थमने का नाम नहीं ले रही है। नए-नए मामले सामने आ रहे है। नया मामला एमआईसी सदस्य अश्विन शुक्ला का सामन आया है। उन्हें पालिका प्लाजा में दुकान नंबर 23 दिए जाने पर बवाल मच गया है। कहा जा रहा है कि नगर निगम के एक्ट के अनुसार किसी भी जनप्रतिनिधि को दुकान नहीं दी जा सकती है। बवाल मचने के बाद मामला कमिश्नर के पास पहुंचा है और इसकी जांच की जा रही है।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।