follow us – https://www.facebook.com
खातेगांव। मां नर्मदा के नाभि स्थल नेमावर में शनिचरी अमावस्या के पावन अवसर पर लाखों की संख्या में नर्मदा भक्तों ने पहुंचकर मां नर्मदा के निर्मल अमृत जल में डूबकी लगाई। भक्तों ने शनि भगवान के दर्शन कर शनिचरी अमावस्या पर शनिदेव को तेल-तिल्ली अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की। हजारों की संख्या में नर्मदा भक्त पदयात्रा करते हुए मां नर्मदा के नाभि स्थल पहुंचे। नर्मदा तट पर भगवान सिद्धनाथ के दर्शन पूजन कर मां नर्मदा के जल से भगवान सिद्धनाथ का अभिषेक किया। मान्यता के अनुसार शनिचरी अमावस्या पर यहां स्नान करने से मनोकामना पूरी होती है। हर अमावस्या पर विधायक पं.आशीष शर्मा की उपस्थिति में भंडारे का आयोजन किया जाता है।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।