विराट के साथ वेलेन्टाइन डे नहीं मना पाएंंगी अनुष्का



thedmnews.in एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा शादी के बाद अपना पहला वेलेन्टाइन डे हसबैंड क्रिकेटर विराट कोहली के साथ सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगी। इसकी सबसे बड़ी वजह ये कि अनुष्का अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुई-धागा’ की शूटिंग वेलेन्टाइन डे पर शुरू करने जा रही है। और इस दिन को वे विराट नहीं बल्कि फिल्म के हीरो वरुण धवन के साथ सेलिब्रेट करेंगी। आपको पता दें कि अनुष्का-विराट ने दिसंबर में गुपचुप तरीके से शादी की थी। हालांकि, दोनों ने अपनी शादी का रिसेप्शन दिल्ली और मुंबई दो जगह दिया था। कढ़ाई करना सीख रही अनुष्का…

अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुई-धागा’ के लिेए कढ़ाई करना सीख रही हैं। इसके लिए उन्होंने वर्कशॉप भी लेनी शुरू कर दी है। हाल ही में उनकी एक फोटो सामने आई थी जिसमें वे कढ़ाई करती नजर आ रही थीं। इसके अलावा फिल्म से रिलेटेड एक और फोटो भी सामने आई थी, जिसमें वे सिम्पल कॉटन की ब्लू कलर की साड़ी में बिना मेकअप नजर आ रही थी। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है। फिल्म में अनुष्का के साथ लीड रोल प्ले कर रहे वरुण धवन की भी एक फोटो कुछ समय पहले सामने आई थी, जिसमें में सिलाई मशीन चलाते दिख रहे थे।

आपको बता दें कि फिल्म ‘सुई-धागा’ के डायरेक्टर शरत कटारिया हैं और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा हैं। ये फिल्म दो ऐसे लोगों की कहानी है जो अपने दम पर कुछ करना चाहते हैं। फिल्म इसी साल 28 सितंबर को रिलीज होगी। अनुष्का ने अपनी एक और अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग भी तकरीबन पूरी कर ली है। www.thedmnews.in

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *