follow us – https://www.facebook.com
इंदौर। आलीराजपुर जिले की सोंडवा तहसील में मालवा माटी के वरद पुत्र पं.कमलकिशोर नागरजी की भागवत कथा चल रही है। कथा के अंतिम दिन पं.कमल किशोरजी नागर ने कहा कि धन्य है वो भूमि जहां भागवत कथा का आयोजन हुआ। जो लोग कहीं पर पांच मिनट नहीं बैठते वे भी कथा में चार पांच घंटे बैठे रहे, इससे लगता है कि ईश्वर से तार जुड़ गए है। उन्होंने धर्म परिवर्तन करने वालों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस राम ने आपको नहीं छोड़ा तो आप क्यों थोड़े से लाभ के लिए राम को छोड़ रहो हो। सत्य को खतरा हो राष्ट्र को खतरा हो धर्म को खतरा हो ऐसा कर्म ना करें। ऑफिस जरूर दिल्ली में रखना पर घर जनता के दिल में रखना। आगे निकलने की इच्छा ना रखो,इच्छा रखनी हो तो भगवत प्राप्ति की रखों। नौजवानों से आह्वान किया कि ऐसा शौक ना रखे जिससे बाद में परिवारवालों को शोक करना पड़े। योजना बदलते बदलते जीवन पूरा हो जाएगा और कंधे कंधे बदलते बदलतेे श्मशान आ जाएगा। नीचे से ऊपर जाने वाला ही सफल है,ऐसे कर्म करो की कभी ऊपर से नीचे ना आने पाओ। ऊपर से नीचे आने वाली गंगा भी समुद्र में मिलकर खारी हो जाती है और किसी की प्यास बुझाने लायक नहीं रहती पर नीचे से ऊपर जाने वाला कुआं सबकी प्यास बुझाता है। आदमी को चाहिए कि बड़ा होने के बाद भी छोटा रहे। उसकी नजर में रहो,पल्ले पर पुण्य रखना खाली हाथ मत जाना। कथा सुनकर पुण्य भर लेना और पाप कम कर लेना।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।