follow us – https://www.facebook.com
नई दिल्ली। अगर आपके घर में टीवी है तो ये खबर आपके लिए है। टीवी पर देखने वाले चैनल्स के लिए भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने केबल टीवी और डीटीएच चैनल्स को लेकर बनाए गए नए नियम को लागू करने की तारीख 31 जनवरी कर दी है। पहले यह 29 दिसंबर थी। टीवी देखने वाले अपनी पसंद के चैनल्स 31 जनवरी तक चुन सकते है। ट्राई ने निर्देश दिए है कि किसी भी चैनल का मासिक शुल्क 19 रुपए से ज्यादा नहीं हो सकता है। इससे उन ग्राहकों को फायदा होगा जो सैलेटलाइट या केबल टीवी अॉपरेटर्स के बनाए पैकेज से संतुष्ट नहीं है। केबल टीवी अॉपरेटर्स ने ट्राई के सामने जो पैकेज प्रस्तावित किए हैं, उनमें कुछ चैनलों की कीममत बहुत ज्यादा है। इससे लोगों को टीवी चैनल देेखने के लिए महंगे दाम चुकाने होंगे। लोगों को जेब को राहत देने के लिए ट्राई प्रयास में लगा हुआ है।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।