follow us – https://www.facebook.com
आलीराजपुर। कलेक्टर शमीमउद्दीन ने जिले के कट्ठीवाडा विकासखंड के विभिन्न स्थानों पर आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, निर्माण कार्यों आदि का सघन निरीक्षण किया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शमीमउद्दीन ग्राम पंचायत चांदपुर स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पहुंचे। यहां आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोषण आहार वितरण की स्थिति का जायजा लिया। यहां एक्सपायरी डेट का पोषण आहार पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। आंगनवाड़ी के दस्तावेज भी ठीक ढंग से संधारित नहीं पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने पर चिकित्सक नहीं होने पर तत्काल चिकित्सक को तैनात करने के निर्देश दिए। यहां के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर विद्यार्थियों को गणवेश वितरण की स्थिति और बच्चों के शैक्षणिक ज्ञान का अवलोकन किया। कार्य में लापरवाही बरतने वालों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। बालिका छात्रावास के निरीक्षण के दौरान बालिकाओं के लिए पर्याप्त पलंग सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम भूरी आम्बा स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां बच्चों को स्कूल यूनिफार्म वितरण, बच्चों के शैक्षणिक स्तर को देखा। स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बच्चों को शतप्रतिशत यूनिफार्म प्रदान करने तथा बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।
कठ्ठीवाडा में जनपद पंचायत कट्ठीवाडा में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कट्ठीवाडा में तहसील कार्यालय में अधूरे पड़े निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा। नानी बडोई में निर्माणाधीन कन्या शिक्षा परिसर का अवलोकन करते हुए निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कट्ठीवाडा में निर्माणाधीन 100 सीटर छात्रावास का निर्माण समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही छात्रावास तक पहुंच मार्ग की सड़क निर्माण के भी निर्देश दिए। ग्राम बडी सर्दी में पंचायत भवन की स्थिति देखी। यहां शासकीय उचित मूल्य दुकान की व्यवस्था का जायजा लिया। दुकान को निर्धारित स्थान से ही संचालित करने के निर्देश दिए। यहां विद्यालय में पहुंचकर बच्चों को यूनिफार्म वितरण तथा बच्चों के शैक्षणिक ज्ञान को भी परखा। यहां बच्चों से भी चर्चा की। कलेक्टर ने ग्राम कुसाम्बा में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करते हुए बच्चों को यूनिफार्म वितरण की स्थिति का जायजा लिया। सघन निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए कि कार्यों में किसी भी स्तर पर कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषण आहार समय पर और पर्याप्त मात्रा में वितरण के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक आंगनवाड़ी निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से संचालित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक विद्यालयों में बच्चों को यूनिफार्म तत्काल वितरित की जाए। बच्चों के शैक्षणिक स्तर के लिए विशेष प्रयास करने के लिए कहा।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।