follow us – https://www.facebook.com
उज्जैन. उज्जैन कलेक्टर मनीष सिंह को पद से हटा दिया गया है। कहा जा रहा है कि शनैश्चरी अमावस्या के दिन शिप्रा नदी में श्रद्धालुओं के लिए पानी का इंतजाम नहीं कर पाने के लिए कलेक्टर सिंह नपे है। इनके साथ कमिश्नर एनबी ओझा को भी हटा दिया गया है। इंदौर शहर को स्वच्छता में दो बार नंबर वन बनाने का क्रेडिट सिंह को जाता है लेकिन मोक्षदायि नी शिप्रा को वे कलकल नहीं बहा सके। सिंह के स्थान पर शशांक मिश्रा को उज्जैन कलेक्टर और अजीत कुमार कमिश्नर बनाए गए हैं।
कहा जा रहा है कि अमावस्या के दिन शिप्र नदी में कीचड़ से भरे पानी में श्रद्धालुओं को स्नान करना पड़ा था। इस वजह से कांग्रेस सरकार की किरकिरी हुई थी। यह मुद्दा इतना गर्मा गया कि कलेक्टर सिंह पर गाज गिर गई। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव को मामले की जांच कर तुरंत रिपोर्ट देने के लिए कहा है। धर्माधानी उज्जैन में सीएम नाथ सहित अन्य वीआईपी का आना जाना लगातार बना रहता है।
manish singh
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।