follow us – https://www.facebook.com
सोहेल कुरैशी आलीराजपुर। नगर पालिका परिषद आलीराजपुर का साधारण सम्मेलन सोमवार को होना निर्धारित किया गया था लेकिन नपा उपाध्यक्ष ने इसे अवैधानिक और विधि सम्मत नहीं होना बताया। इस वजह से भाजपा के 14 पार्षद भी बैठक में शामिल नहीं हुए और आखिर में नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल को बैठक निरस्त करना पड़ी। बैठक निरस्त होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल और नपा उपाध्यक्ष संतोष मकु परवाल आमने-सामने हो गए है। नपा अध्यक्ष पटेल का कहना है कि भाजपा विकास करना नहीं चाहती है। मामले में नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष मकु परवाल का कहना है कि इस संबंध में प्रभारी सीएमओं को उन्होंने पत्र भी लिखा था। पत्र में कहा गया था कि नपा सीएमओ के द्वारा 7 जनवरी को सुबह 11 बजे नपा का साधारण सम्मेलन आयोजित करने की सूचना प्रेषित की गई। नपा सीएमओ आर के मिश्रा 3 जनवरी को कार्य मुक्त हो चुके है। ऐसी परिस्थिति में नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 3 की कण्डिका 5 व धारा 87 या 89 के अधिन मुख्य नगरपालिका अधिकारी की पद की पूर्ति नहीं होने की स्थिति में साधारण सम्मेलन नगरपालिका अधिनियम 1961 मप्र नगरपालिका (कामकाज व संचालन की प्रक्रिया) नियम 2005 के तहत आयोजित के पद की पूर्ति नहीं होने के बावजूद भी आयोजित किए जाने वाले साधारण सम्मेलन अवैधानिक होकर विधिसम्मत नहीं होगा। अत: आग्रह है कि एेसे में साधारण सम्मेलन किन नियम व प्रक्रिया के तहत आयोजित करने का प्रावधान है, उससे अवगत कराने का कष्ट करें।
भाजपा पार्षद बैठक में नहीं आए। इसके कारण बैठक निरस्त करना पड़ी है। नए सीएमओ के लिए ऊपर सरकार से बात करेंगे। सब कुछ नियमानुसार ही करवा रहे है लेकिन भाजपा पार्षदों को विकास नहीं करना है। मेरे अधिकार क्षेत्र में जितना होगा, उसके तहत जनता के लिए मैं विकास के कार्य करूंगी।
– सेना पटेल, नपा अध्यक्ष आलीराजपुर
अगर अधिनियम के तहत प्रभारी सीएमअो नगर पालिका परिषद का साधारण सम्मेलन लेने के लिए सशक्त है तो हम बैठक ले लेते है। वरना मौजूदा परिस्थिति में इस तरह बैठक होने पर जो निर्णय होंगे वे विधि सम्मत नहीं रहेंगे। मैंने इस संबंध में प्रभारी सीएमअो को पत्र भी लिखा था लेकिन कोई जवाब नहीं आया। हम नगर के विकास में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होने देंगे। पूर्व में नगर के विकास के लिए 130 कार्यों को भाजपा परिषद ने स्वीकृति दी है।
– संतोष (मकु) परवाल, नपा उपाध्यक्ष आलीराजपुर
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।