follow us – https://www.facebook.com
आलीराजपुर। कलेक्टर शमीमउद्दीन की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक का आयोजन हुआ। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने वनाधिकार पट्टों के प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बिजली खंबे से विद्युत कार्य करते हुए दुर्घटना में ग्राम कोठारिया निवासी रामसिह की मृत्यु होने पर पीड़ित परिवार को अब तक सहायता राषि नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। संबंधित को सहायता राशि तत्काल वितरित कराकर रिपोर्ट समक्ष में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अस्थायी कृषि पंप कनेक्शन के लंबित प्रकरणों को 15 फरवरी तक निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। खेल विभाग के माध्यम से बनने वाले स्टेडियम निर्माण व केन्द्रीय विद्यालय निर्माण के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाए। उन्होंने समय सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए गए कि प्राप्त आवेदनों को समय सीमा में निराकरण किया जाए। सीएम हेल्प लाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को एल वन स्तर पर ही प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एल थ्री व फॉर स्तर के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग प्रमुखों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी समय में हैंडओवर होने वाले छात्रावास भवनों में मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो। इसके लिए निर्माण एजेंसी और संबंधित विभाग पूरी प्लानिंग और चेक लिस्ट तैयार करके मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए। गिलदावरी की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एमएल त्यागी, अपर कलेक्टर सुरेश चन्द्र वर्मा, संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्रसिंह सोलंकी सहित समस्त एसडीएमगण व विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देष
कलेक्टर ने जिले में जाति प्रमाण पत्रों निर्माण की धीमी प्रक्रिया पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को प्रमुखता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डीपीसी, सहायक आयुक्त व बीईओ, बीआरसी, ई गवर्नेंस प्रबंधक को निर्देश दिए कि जाति प्रमाण पत्रों बनाने के कार्य में तेजी लाए। उन्होंने समस्त एसडीएमगण को निर्देश दिए कि वे बीआरसी वार समीक्षा करके कार्य में गति लाए। लंबित जाति प्रमाण पत्रों को तत्काल निराकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
राजस्व अधिकारियों की बैठक ली
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में वसूली संबंधित लक्ष्यों के अनुसार प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मैदानी अमले को इस कार्य के लिए लगाने व प्रगति की समीक्षा एसडीएम स्तर से करने के निर्देश दिए। कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही ना बरती जाने के निर्देश देते हुए विशेष प्रयासों को बल देने की बात कही।
राजस्व लोक अदालत 16 फरवरी 2019 को
कलेक्टर ने बताया कि राजस्व लोक अदालत का आयोजन 16 फरवरी को जिले के राजस्व न्यायालयों में होगा। आयोजन के तहत राजस्व संबंधित प्रकरणों का राजस्व लोक अदालत के दौरान निराकरण किया जाएगा। उन्होंने समस्त राजस्व अमले को राजस्व लोक अदालतों का मैदानी स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश देते हुए प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान बी वन का वाचन, ऋण पुस्तिकाओं का वितरण व राजस्व संबंधित प्रकरणों के निराकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।