follow us – https://www.facebook.com
आलीराजपुर। नगर के एमजी रोड स्थित चांदी व्यापारी मेहुल जैन काकड़ीवाला के यहां से सोमवार को अज्ञात व्यक्ति दुकान के बाहर टेबल पर थैली लेकर भाग गया। व्यापारी जैन के अनुसार थैली में चांदी थी। जैन ने बताया कि उसकी दुकान पर आए ग्राहक ने चांदी से भरी थैली टेबल पर रख दी थी और वह पास ही में बैठकर बीड़ी पी रहा था। इस दौरान पीछे से कोई अज्ञात बदमाश आया और थैली लेकर भाग निकला। थाने में पीड़ित ग्राहक ने शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि पीड़ित बैंक से गिरवी रखी चांदी छुड़ाकर लाया था। कोतवाली थाना प्रभारी दिनेेश सोलंकी के मुताबिक ग्रामीण अजंता गांव का रहने वाला है। उसकी थैली में चांदी के दो कड़े और अन्य कुछ जेवरात थे। मामले में बदमाश की तलाश की जा रही है।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।