follow us – https://www.facebook.com
नई दिल्ली. इस बार अंतरिम बजट 1 फरवरी को पेश होगा. इसके लिए कैबिनेट ने संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी के बीच कराने का फैसला लिया है. कैबिनेट की संसदीय मामलों से जुड़ी समिति ने बुधवार को यह फैसला लिया। न्यूज एजेंसी ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. आधिकारिक ऐलान बाद में किया जाएगा.
लोकसभा चुनाव के चलते अंतरिम बजट
जब लोकसभा चुनाव होते हैं, उस वर्ष वित्त मंत्री अंतरिम बजट पेश करते हैं. यह बजट कुछ महीनों के सरकारी कामकाज चलाने के लिए होता है. नई सरकार बनने के बाद जुलाई में अनुपूरक बजट पेश किया जाता है जो बाकी के वित्त वर्ष के लिए होता है। अन्य वर्षों में वित्त मंत्री पूर्ण बजट पेश करते हैं.
इस बार अंतरिम बजट से उम्मीदें
चर्चा है कि इस बार मोदी सरकार मिडिल क्लास को राहत देते हुए आयकर छूट की सीमा बढ़ा सकती है। आयकर में छूट के लिए निवेश की सीमा भी बढ़ाई जा सकती है।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।