follow us – https://www.facebook.com
नई दिल्ली. बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक एक्टर कहलाने वाले रणवीर सिंह की दमदार फिल्म ‘सिंबा’ अभी भी सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. आलम तो यह है कि इस फिल्म ने दो हफ्ते के भीतर 200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. बीते दो हफ्ते के भीतर कोई भी ‘सिंबा’ के टक्कर की फिल्म रिलीज नहीं हुई और इसी का फायदा उन्हें मिला है. एक हफ्ते चार दिन यानी बीते सोमवार तक ‘सिंबा’ ने 196 करोड़ की कमाई कर ली. ‘सिंबा’ ने साल 2018 की 200 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. इससे पहले ‘पद्मावत’ और ‘संजू’ ने 200 करोड़ में शामिल हुई थी. फिलहाल ‘सिंबा’ फिल्म से रणवीर सिंह बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर्स में शामिल हो गए हैं.
बता दें, रणवीर सिंह और सारा अली खान की ‘सिम्बा’ को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं, लेकिन रोहित शेट्टी की फिल्म को देखने का क्रेज कम ही नहीं हो रहा है. पहले हफ्ते में 150 करोड़ से ज्यादा कमाने के बाद दूसरे हफ्ते भी रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक दूसरे हफ्ते की कमाई…शुक्रवार 2.02 करोड़ रु., शनिवार 13.32 करोड़ रु., रविवार 17.49 करोड़ रु., सोमवार 6.16 करोड़ रु. कुलः 196.80 करोड़ रु.. भारत में हुई कमाई.’ पिछले दिनों की कमाई को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म मंगलवार को करीब 4 करोड़ रुपए कमाकर 200 करोड़ का आंकड़ा आसानी से छू लिया. इस तरह रणवीर सिंह की ये अब तक की सबसे बड़ी सोलो हिट फिल्म बन चुकी है.
#Simmba inches closer to ₹ 200 cr… Will be the third film [2018] to breach ₹ 200 cr mark [Nett BOC], after #Sanju and #Padmaavat… [Week 2] Fri 9.02 cr, Sat 13.32 cr, Sun 17.49 cr, Mon 6.16 cr. Total: ₹ 196.80 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 8, 2019
रणवीर सिंह और सारा अली खान की ‘सिम्बा’ को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. ‘सिम्बा’ रोहित शेट्टी की आठवीं लगातार ऐसी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रु. के आकंड़े को पार किया है. रोहित शेट्टी की ‘सिम्बा’ तेलुगू फिल्म ‘टेम्पर’ की रीमेक है. ‘टेम्पर’ साउथ की सुपरहिट फिल्म है और इसमें जूनियर एनटीआर लीड रोल में नजर आए थे.
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।