follow us – https://www.facebook.com
आलीराजपुर। राठौर समाज अध्यक्ष किशनलाल राठौड़ ने बताया कि अालीराजपुर में 12 जनवरी को समाज का राष्ट्रीय स्तर का परिचय सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें युवक-युवती विधवा-विधुर व तलाकशुदा की प्रविष्टियां करीब एक हजार आई हैं। सम्मेलन से इनके माता-पिता को वर-वधू ढूंढने में आसानी होगी तथा घर बैठे स्मारिका पत्रिका में देख कर युवक युवती की तलाश समाजजन घर बैठे कर सकेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अालीराजपुर जिले के सभी राठौर समाजजन व आसपास के धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा व इंदौर के समाजजन तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं। परिचय सम्मेलन के पूर्व 10 बजे से 12 बजे तक भोजन होगा। इसके पश्चात परिचय सम्मेलन की शुरुआत होगी। शुरुआत में परिचय सम्मेलन स्मारिका का विमोचन होगा। किशन लाल राठौर ने सभी समाजजनों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की है।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।