follow us – https://www.facebook.com
आलीराजपुर। स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन सूर्य नमस्कार का आयोजन स्थानीय खेल परिसर में होगा। आयोजन की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर शमीमउद्दीन की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष अालीराजपुर में बैठक का आयोजन रखा गया। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएल त्यागी, डीईओ विनोद कुमार कोरी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सूर्य नमस्कार के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय आयोजन के साथ-साथ समस्त अनुभाग व जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए भी उचित प्रबंध किए जाए। इस संबंध में उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि आयोजन स्थल पर, टेंट व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल प्रबंध, चिकित्सकों की टीम की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर उन्होंने जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकगण, अधिकारी-कर्मचारीगण, पत्रकारगण, समाजसेवी, आम नागरिकों से सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया। आयोजन सुबह 9 से 10.30 बजे तक होगा।
जिले में 14 से 28 जनवरी तक मनेगा आनंद उत्सव
कलेक्टर शमीम उद्दीन के मार्गदर्शन में जिले में 14 से 28 जनवरी तक ग्राम स्तर, नगरीय क्षेत्र, विकासखंड स्तरीय व जिला स्तर पर आनंद उत्सव के तहत विभिन्न आयोजन होंगे। आयोजन के संबंध में जिले के आनंद उत्सव नोडल अधिकारी व अपर कलेक्टर सुरेश चन्द्र वर्मा ने बताया आध्यात्म विभाग के अंतर्गत राज्य आनंद संस्थान के दिशा निर्देशानुसार जिले में आनंद उत्सव का आयोजन होगा। उन्होंने बताया आयोजन के तहत जनपद व जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिले के समस्त 6 जनपद के लिए ग्राम वार क्लस्टर तैयार किए गए है। इसमें अालीराजपुर जनपद स्तर पर 21, कट्ठीवाडा में 16, सोंडवा में 25, जोबट 14, चन्द्रशेखर आजाद नगर में 11 और उदयगढ में 13 ग्राम पंचायतों के क्लस्टर बनाए गए है। उन्होंने बताया की 14 से 21 जनवरी तक जिले के ग्राम व नगरीय क्षेत्र में आनंद उत्सव के तहत विभिन्न आयोजन होंगे। 22 से 24 जनवरी तक विकासखंड स्तर पर आयोजन होंगे। जिला स्तरीय आयोजन 25 से 28 जनवरी तक जिला स्तर पर आयोजित होंगे।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।