follow us – https://www.facebook.com
मुंबई. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सितारें इन दिनों बुलंदियों पर हैं. केदारनाथ की सफलता के बाद से वो लगातार सुर्खियों में हैं. अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी सुशांत की फिल्म सोनचिड़िया का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया. इसमें सुशांत का किरदार काफी प्रभावी नजर आ रहा है. वे किजी और मैनी और छीछोरे जैसी फिल्में साइन कर चुके हैं.
अब खबरें आ रही हैं कि सुशांत 12 अलग- अलग फिल्मों के लिए निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं. मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में सुशांत ने बताया, “मैं 12 फिल्मों के लिए बातचीत कर रहा हूं. मुझे नहीं पता कि उनमें से कौन सी फिल्म पहले शुरू होगी, लेकिन चंदा मामा दूर के और पैरालंपियन मुरलीकांत पेटकर की एक बायोपिक अभी भी पाइपलाइन में हैं.”
“मुझे यह तय करना है कि आगे क्या करना है और यह इस बात पर निर्भर करेगा कि मेरी अगली फिल्म की फीस कैसी है. ऐसी कोई फिल्म नहीं है जिसे मैं करना चाहता हूं और मैं नहीं कर सकता हूं.”
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।