follow us – https://www.facebook.com
आईसीसी वर्ल्ड कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और सभी टीमें इसकी तैयारियों में जुट गई हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद न्यूजीलैंड दौरे से लौटने के बाद टीम इंडिया इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी जमीन पर पांच मैचों की वनडे और दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को 24 फरवरी से लेकर 13 मार्च के बीच में ये मैच खेलने हैं। 23 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के मैच खेले जाने हैं। भारतीय टीम पिछले दिसंबर से ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। टी20 सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जा चुकी है। 12 जनवरी से दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया में वनडे टीम का शेड्यूल कुछ इस तरह हैः
12 जनवरी 2019- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे मैच (सिडनी)- 7:50 AM (भारतीय समयानुसार)
15 जनवरी 2019- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे मैच (एडिलेड)- 8:50 AM (भारतीय समयानुसार)
18 जनवरी 2019- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे मैच (मेलबर्न)- 7:50 AM (भारतीय समयानुसार)
भारत में दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल कुछ इस तरह हैः
24 फरवरी 2019- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टी20 मैच, बेंगलुरु
27 फरवरी 2019- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20 मैच, विशाखापट्टनम
भारत में दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल कुछ इस तरह हैः
2 मार्च 2019- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे मैच, हैदराबाद
5 मार्च 2019- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे मैच, नागपुर
8 मार्च 2019- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे मैच, रांची
10 मार्च 2019- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा वनडे मैच, मोहाली
13 मार्च 2019- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांचवां वनडे मैच, दिल्ली
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।