कलेक्टर पहुंचे सरकारी कॉलेज, जानिए फिर क्या हुआ…



अालीराजपुर।
लोकतंत्र में मतदान एक पर्व के रूप में होता है। प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। मतदाधिकार का उपयोग करके ही हम देश में सशक्त सरकार और जनप्रतिनिधि का चुनाव करने में अपनी अहम भूमिका निभाते है। जिस तरह से टीकाकरण स्वस्थ्य शरीर के लिए आवश्यक होता है उसी प्रकार मतदान एक परिपक्व और सशक्त राष्ट्र तथा लोकतंत्र के लिए आवश्यक होता है।
ये कहना है कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी शमीमउद्दीन का। शुक्रवार को मतदाता जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत शासकीय महाविद्यालय अालीराजपुर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से कलेक्टर तथा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी व स्वीप कार्यक्रम जिला नोडल अधिकारी एमएल त्यागी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि हमारे देश के प्रत्येक मतदाता को अपने मतदाधिकार का उपयोग करने का अधिकार प्राप्त है। दुनिया में कई देश है जहां आमजन अपने मत का उपयोग नहीं कर सकता है। अतः प्रत्येक मतदाता को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों से आह्वान किया कि जिनका भी नाम मतदाता सूची में नहीं है वे तत्काल अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया में सहभागिता करें तथा अपने मताधिकार का उपयोग करें। उन्होंने कहा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय, तहसील कार्यालय, बीएलओ स्तर पर विशेष प्रबंध किए गए है। अतः सभी यह सुनिश्चित करें के उनका नाम मतदाता सूची में जुड़ गया है। उन्होंने नवीन मतदाताओं को भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए विद्यार्थियों का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि 1 जनवरी 2019 को जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है। कलेक्टर ने वीवीआईपी व एलव्हीएसपी पोर्टल के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी को शत प्रतिशत अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने और अपने परिवार तथा आसपास रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का आह्वान किया।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शासकीय महाविद्यालयों में विशेष शिविर लगाकर विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया की जाए। इसके लिए प्रत्येक कक्षावार विद्यार्थियों को प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करके युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया और मताधिकार के महत्व को बताया जाए। महाविद्यालय प्राचार्य को भी कार्य को प्राथमिकता पर संपादित कराने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी दिनों में मतदाता जनजागरूकता के लिए काॅलेज स्तर पर विशेष प्रयास किया जाए। कार्यक्रम को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा स्वीप कार्यक्रम जिला नोडल अधिकारी एमएल त्यागी ने संबोधित करते हुए कहा हमारे जिले में साक्षरता और कम मतदान का प्रतिशत दो बाते हमारे जिले को पिछड़ेपन की श्रेणी में रखती है। इसे दूर करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। प्रत्येक युवा यह संकल्प ले कि वह साक्षरता और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा मताधिकार का अधिक से अधिक व्यक्ति उपयोग करें इसके लिए विशेष प्रयास करेंगे। प्रयासों के लिए युवाओं को विशेष रूप से आगे आना होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्रसिंह सोलंकी ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जिले में किए जा रहे प्रयास और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अालीराजपुर शशांक दुबे, प्राचार्य अल्पना बारिया सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय प्रोफेसर व स्टाफगण उपस्थित थे। संचालन रमाकांत पाटीदार ने किया।

सैकड़ों विद्यार्थियों ने लिया मतदाता जनजागरूकता का संकल्प
शासकीय महाविद्यालय अालीराजपुर में स्वीप कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को मतदाता जनजागरूकता संबंधित शपथ दिलाते हुए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा मताधिकार का उपयोग करने सहित अन्य परिजनों सहित आने आसपास रहने वाले मतदाताओं को भी अपने मताधिकार के उपयोग कराने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। शासकीय महाविद्यालय अालीराजपुर प्रांगण स्थित शपथ और संकल्प लेने का कार्य हुआ।

सूर्य नमस्कार का मुख्य आयोजन खेल परिसर में आज
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया जाकर सूर्य नमस्कार का आयोजन स्थानीय खेल परिसर अालीराजपुर पर होगा। आयोजन सुबह 9 से 10.30 बजे तक होगा। आयोजन के संबंध में विभिन्न विभाग प्रमुखों एवं व्यक्तियों को दायित्व सौंपे गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *