follow us – https://www.facebook.com
मुंबई. फिल्म ‘जब वी मेट में’ स्टेशन मास्टर का किरदार निभाकर चर्चा में आए किशोर प्रधान का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे और उन्होंने कई हिंदी व मराठी फिल्मों में काम किया था. सिनेमा जगत में उन्हें उनकी कॉमेडी टाइमिंग के लिए हमेशा याद किया जाएगा. इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट से उनका डायलॉग “अकेली लड़की किसी खुली तिजोरी की तरह होती है” दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर हुआ. उनके निधन की खबर को फिल्म शुभ लग्न सावधान के उनके को-स्टार सुबोध भावे ने कंफर्म किया है.
फिल्म जब वी मेट में काका का सीन उस वक्त आता है जब रतलाम स्टेशन पर करीना कपूर खान की ट्रेन छूट जाती है और वह उनके सामान को अगले स्टेशन पर उतारे जाने की शिकायत करने स्टेशन मास्टर के दफ्तर में जाती हैं. किशोर ने फिल्म में स्टेशन मास्टर का किरदार निभाया था. इस सीन को खूब पसंद किया और थिएटर में जब यह सीन प्ले किया गया तो दर्शक ठहाके लगा कर हंसे.
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।