follow us – https://www.facebook.com
नई दिल्ली. रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में चुटकी लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा मन आज ज्यादा बोलने का है. उन्होंने कहा कि कभी दो कमरों से चलने वाली पार्टी, दो सांसदों वाली पार्टी आज इस विशाल स्वरूप में अपना राष्ट्रीय अधिवेश कर रही है जो अपने आप में अद्भुत और अविस्मरणीय है. यह राष्ट्रीय परिषद की पहली बैठक है जो अटलजी के बिना हो रही है. वो आज जहां से भी हमें देख रहे होंगे, उन्हें अपने बच्चों की इस ऊर्जा औ राष्ट्र के प्रति समर्पण को देखकर संतोष हो रहा होगा.
इस बीच गठबंधन की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो राजनीतिक दल एक जमाने में कांग्रेस के तौर तरीकों को सही नहीं मानते थे वो आज एकजुट हो रहे हैं. जब कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता जमानत पर हैं, तब ये दल कांग्रेस के सामने सरेंडर कर रहे हैं. ये देश के मतदाताओं को धोखा देने का प्रयास है. पीएम मोदी ने कहा, ‘ये सारे मिलकर अब देश में एक मजबूर सरकार बनाने में जुट गए हैं. वो नहीं चाहते कि देश में मजबूत सरकार बने और उनकी दुकान फिर बंद हो जाए. वो मजबूर सरकार चाहते हैं, ताकि भ्रष्टाचार कर सकें, हम मजबूत सरकार चाहते हैं, ताकि व्यवस्था में भ्रष्टाचार को खत्म कर सकें. वो मजबूर सरकार चाहते हैं, ताकि अपने परिवार का, अपने रिश्तेदारों का भला कर सकें. देश मजबूत सरकार चाहता है, ताकि सबका साथ-सबका विकास हो सके. वो मजबूर सरकार चाहते हैं, ताकि रक्षा सौदों में दलाली खाई जा सके. हम मजबूत सरकार चाहते हैं, ताकि देश की सेना की हर जरूरत को पूरा कर सकें. वो मजबूर सरकार चाहते है, ताकि किसानों की कर्जमाफी में भी घोटाला कर सकें. हम मजबूत सरकार चाहते हैं, ताकि देश के किसान को सशक्त कर सकें. वो मजबूर सरकार चाहते हैं, ताकि यूरिया घोटाला हो सके, चीनी घोटाला हो सके, हम मजबूत सरकार चाहते हैं, ताकि किसानों को समय पर खाद मिले, अपनी फसलों की उचित कीमत मिले वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि फिर कॉमनवेल्थ जैसे घोटाले हो सकें। हम मजबूत सरकार चाहते हैं, ताकि अपने बच्चों को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ खेल की दुनिया में आगे बढ़ा सकें, उन्हें आधुनिक सुविधाएं दे सकें वो मजबूर सरकार चाहते हैं, ताकि 2 जी जैसे घोटाले फिर हो सकें। हम मजबूत सरकार चाहते हैं, ताकि देश का हर व्यक्ति डिजिटल इंडिया मिशन का लाभ उठा सके.
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।