follow us – https://www.facebook.com
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के लिए 3 जनवरी को नामांकन दाखिल किया जाना है. इसके लिए कांग्रेस की ओर से सक्ति विधायक व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत का नाम लगभग तय माना जा रहा है. चरणदास महंत के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी से लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह प्रस्तावक हो सकते हैं. धर्मजीत सिंह जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे व बसपा गठबंधन के विधायक दल के नेता भी हैं.
विधायक धर्मजीत सिंह ने बताया कि 3 जनवरी को कांग्रेस के चरणदास मंहत विधानसभा अध्यक्ष के लिये नामांकन करेंगे, चरणदास के प्रस्तावक के लिए उन्हें बुलावा आया है. इसके लिए धर्मजीत सिंह लोरमी से रायपुर के लिए रवाना हुए. इससे पहले धर्मजीत सिंह ने लोरमी के अचानकमार टाईगर रिजर्व के वन इलाके में रहकर 38 साल से बैगा आदिवासियों के लिये अपना योगदान देने वाले दिल्ली के प्रोफेसर पीडी खैरा के बेहतर इलाज के लिये शासन से मांग की.
धर्मजीत सिंह ने कहा कि बैगाओं के जीवन स्तर में सुधार लाने प्रो. खैरा ने अपना सबकुछ दांव पर लगाया है. ऐसे समाजसेवी के लिये सरकार को आगे आना चाहिये. गौरतलब है कि 90 वर्षीय प्रोफेसर खैरा का अपोलो अस्पताल बिलासपुर में इलाज जारी है. बिलासपुर प्रवास के दौरान बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रो. खैरा का हालचाल जाना था. इसके लिए वे अपोलो अस्पताल भी गए थे.
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।