follow us – https://www.facebook.com
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बुरी हार के बाद भाजपा में आपसी खींचतान अब खुलकर सामने आने लगी है. नेता प्रतिपक्ष के चयन के लिए गुरुवार को होने वाली विधायक दल की बैठक को रद्द कर दिया गया है. केन्द्रीय पर्वेक्षक की नियुक्ति नहीं होने के कारण बैठक रद्द होना बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि अब सीधे ही नेता प्रतिपक्ष का नाम आला कमान द्वारा तय कर लिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अंदर गुटबाजी उभर रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य बनने के बाद पहली बार नेता प्रतिपक्ष के बगैर सत्र की शुरुआत हो सकती है. 7 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के पहले नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति जरूरी है. तब तक नाम तय कर लिया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, ननकी राम कंवर, धरम लाल कौशिक का नाम आगे है. इनमें से ही किसी एक को नेता प्रतिपक्ष चुना जा सकता है.
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।