follow us – https://www.facebook.com
आलीराजपुर। मप्र सरकार में नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विभाग मंत्री एवं अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल 15 जनवरी 2019 को अलीराजपुर आएंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 4 बजे अालीराजपुर आएंगे। विश्राम गृह पर आगमन पष्चात श्री बघेल कलेक्टोरेट कार्यालय अलीराजपुर में आयोजित जिला क्रियान्वियन समिति की बैठक में सम्मिलित होंगे। इसके बाद बड़वानी कलेक्टर अमित तोमर के अालीराजपुर स्थित निवास पर मातृशोक होने पर श्रृद्धांजलि व सांत्वना देने सम्मिलित होंगे। यहां से शाम 5 बजे कुक्षी की ओर प्रस्थान करेंगे।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।