बिकवाली का बाजार पर असर, सेंसेक्‍स टूटा



follow us – https://www.facebook.com

नई दिल्‍ली. एशियाई बाजारों में बिकवाली की वजह से सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार पर भी दबाव दिख रहा है. सोमवार को सेंसेक्स सुबह 103.43 अंकों की मजबूती के साथ 36,113.27 पर जबकि निफ्टी 12.05 अंकों की बढ़त के साथ 10,807 पर खुला. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स 245 अंकों तक टूट गया. बता दें कि एशियाई बाजार में सुस्त कारोबार हो रहा है. जापान का बाजार निक्केई आज बंद है.  इससे पहले शुक्रवार को शुरुआती लाभ गंवाकर सेंसेक्स 96.66 अंक के नुकसान से 36,009.84 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 26.65 अंक की गिरावट आई और यह 10,794.95 अंक पर बंद हुआ. वहीं, शुक्रवार को अमेरिकी बाजार हल्की कमजोरी के साथ बंद हुए थे.

ये हैं बढ़त वाले शेयर

शुरुआती कारोबार में बढ़त वाले शेयर की बात करें तो यस बैंक, इन्‍फोसिस, सन फार्मा और एचयूएल हैं.वहीं एशियन पेंट, मारुति, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, एसबीआईएन और टाटा मोटर्स के शेयर में गिरावट दर्ज की गई.

डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति

वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये की बात करें तो इसमें मामूली कमजोरी देखने को मिली. सोमवार को रुपया 1 पैसे टूटकर 70.48 के स्तर पर खुला. जबकि पिछले कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे टूटकर 70.49 के स्तर पर बंद हुआ. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी आने से रुपये को सपोर्ट मिला है.  दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत की माप करने वाला डॉलर इंडेक्स 0.04 फीसदी फिसलकर 95.225 पर बना हुआ था.

LIKE FB PAGE https://www.facebook.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *