follow us – https://www.facebook.com
आलीराजपुर। मप्र शासन में नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विकास विभाग मंत्री एवं अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेन्द्रसिंह बघेल की अध्यक्षता में जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में हुई। बैठक में रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र सांसद श्री कांतिलाल भूरिया, विधायक अलीराजपुर श्री मुकेष पटेल, विधायक जोबट सुश्री कलावती भूरिया, नगर पालिका परिषद अलीराजपुर अध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री महेष पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री शमीम उद्दीन, पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के क्रियान्वियन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देष दिए कि जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों के बाहर मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना की जानकारी लगाई जाए ताकि आमजन को अधिक से अधिक योजना के बारे में जानकारी उपलब्ध हो सके। उन्होंने निर्देष दिए कि उक्त योजना संबंधित आवेदन एवं अन्य समस्त दस्तावेज योजना के बेहतर क्रियान्वियन हेतु ग्राम पंचायत सचिव, जीआरएस एवं नोडल अधिकारी को ही सौंपे जाए। प्रत्येक पंचायत पर योजना के बारे मे ंजानकारी स्थापित की जाए। पंचायत कार्यालयों पर समय की जानकारी एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के नाम और संपर्क नंबर अनिवार्य रूप से लगाए जाए। डीडीए कृषि को जिले में योजना की जानकारी संबंधित बोर्ड स्थापित करके दो दिवस में जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा उक्त योजना के बेहतर क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर षिकायत मिलने पर कडी कार्रवाई सुनिष्चित होगी। प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने निर्देष दिए कि योजना क्रियान्वयन की मानिटरिंग जिला स्तर पर की जाए। प्रतिदिन की प्रगति की भी समीक्षा की जाए। प्रगति का रिव्यू शेड्यूल तैयार किया जाए। साथ ही हितग्राहियों एवं जनप्रतिनिधियों से योजना के जमीन स्तर पर क्रियान्वयन का फीडबैक अनिवार्य लिया जाए। बैठक के दौरान ही मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के जिला स्तरीय हैल्प डेस्क पर बातचीत करके योजना क्रियान्वयन को देखा। जिस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रषंसा की। प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने जिले के ककराना, मथवाड और कट्ठीवाडा में पर्यटन के क्षेत्र में विषेष प्रयास करने की बात कही। बैठक में सांसद श्री भूरिया ने कहा प्रदेष सरकार की यह योजना क्रांतिकारी प्रयास और गरीब किसानों के हित के लिए महत्वपूर्ण योजना है। खाद्यान्न वितरण व्यवस्था संबंध ग्रामीणों की परेषानी संबंधी बात पर प्रभारी मंत्री ने निर्देष दिए कि सेल्समैन के खाद्यान्न दुकान पर पहुंने की समय तय किये जाए। ग्राम स्तर पर ग्राम के मध्य दुकान संचालित स्थल तय किया जाए। स्वयं सहायता समूहों को वितरित खाद्यान्न दुकानों की मानिटरिंग करें। एमडीएम के तहत एक स्कूल एक समूह की अवधारणा को बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया जाए। विधायक श्री पटेल, विधायक सुश्री भूरिया, नपा अध्यक्ष श्रीमती पटेल एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष उदयगढ श्री कमरू अजनार, श्री ओम राठौर ने भी मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के बेहतर क्रियान्वियन एंव अन्य बातों के संबंध में अपने विचार रखे। विधायक श्री पटेल द्वारा फूलमाल एवं बखतगढ में चिकित्सक की उपलब्धता नहीं होने की समस्या बैठक में रखी जिस पर प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने उक्त समस्या का निराकरण के निर्देष दिए। कस्तूरबा गांधी आश्रम में सुरक्षा संबंधित निर्देष दिए। षिक्षकों के अटैचमेंट एवं छात्रावासों एवं आश्रमों में लंबे समय से पदस्थ अधीक्षकों का रिव्यू अथवा समाप्ति संबंधित कार्रवाई के निर्देष दिए। उक्त कार्रवाई कर तीन दिवस में जानकारी प्रस्तुत करने के सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देष दिए। पीएचई ईई को बीते पांच वर्ष में वितरित मोटर पम्प की जानकारी प्रस्तुत करने एवं हैंड पम्पों के सुधार संबंधित निर्देष दिए। बैठक के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन कलेक्टर श्री शमीम उद्दीन ने दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के बेहतर क्रियान्वियन हेतु अलीराजपुर जिले में की गई व्यवस्थाओं और प्रबंधों के बारे में जानकारी प्रस्तुत की। प्रभारी मंत्री श्री बघेल, सांसद श्री भूरिया, विधायक श्री पटेल, विधायक सुश्री भूरिया, नपा अध्यक्ष श्रीमती पटेल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री पटेल का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।