follow us – https://www.facebook.com
मुंबई. सलमान खान की मचअवेटेड मूवी भारत का टीजर जल्द ही रिलीज किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 जनवरी के खास दिन मेकर्स भारत का टीजर रिलीज कर सकते हैं. मल्टीस्टारर फिल्म में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर नजर आएंगे. इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने ट्विटर पर भारत के टीजर की एक झलक शेयर की है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए अतुल अग्निहोत्री ने लिखा- Countdown begins. टीजर नंबर 1 में भारत के झंडा लहराया जा रहा है. वीडियो के बैंकग्राउंड में ढोल बज रहा है. साथ ही लोगों का शोर भी सुनाई दे रहा है. टीजर की एक झलक को दिखाता ये वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है. मालूम हो कि पहले टीजर सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया जाना था. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
तब डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर बताया था कि भारत का टीजर खास मौके पर शेयर किया जाएगा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘ऑल द बेस्ट सलमान खान के फैंस, आप निराश ना हो. ये हम सभी का फैसला था कि भाई के बर्थडे पर फिल्म भारत से जुड़ी किसी भी चीज को रिलीज नहीं किया जाएगा. फिल्म अभी भी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. नए साल में नई फिल्म की बात करेंगे. नाम भारत है. डेट भी स्पेशल होगी.’
Countdown begins @bharat_thefilm #Teaser 😊 pic.twitter.com/4ywfRPXa6g
— Atul Agnihotri (@atulreellife) January 16, 2019
फिल्म 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. टीजर की एक झलक से मालूम पड़ता है कि ये धमाकेदार होने वाला है. पिछले साल रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म रेस-3 ने खास कमाल नहीं दिखाया था. एक्टर की अली अब्बास जफर के साथ ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले वे सुल्तान और टाइगर जिंदा है में साथ काम कर चुके हैं. भारत में सलमान कई अवतार में दिखेंगे. फिल्म की शूटिंग यूएई, पंजाब के कई लोकेशन पर हुई है. मुंबई की फिल्म सिटी में मूवी का आखिरी शेड्यूल शूट हो रहा है.
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।