follow us – https://www.facebook.com
मुंबई. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना शादी की 18वीं सालगिरह मना रहे हैं. दोनों को बॉलीवुड का आदर्श कपल माना जाता है. एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के वक़्त का अक्षय ने अब एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर आप मुस्कुराए बिना नहीं रहेंगे. इस वीडियो में मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट अक्षय कुमार पर ट्विंकल अपनी बॉक्सिंग का हुनर आज़माते दिख रही हैं.
इस वीडियो के साथ अक्षय ने लिखा है- ”जब आप एक मार्शल आर्ट्स के शौक़ीन हो और कुछ दांवपेंच सिखाना चाहते हो, मगर वो उसके बजाए आपको पंचिंग बैग की तरह इस्तेमाल करने लगे. कुछ इसी तरह 18 साल बीते हैं, सुधार और सरप्राइज़ेज साथ साथ.”
अक्षय ने शादी की सालगिरह डिनर डेट के साथ सेलिब्रेट की, जिसमें बॉबी देओल और उनकी पत्नी तान्या भी शामिल हुए. बॉबी, अक्षय और ट्विंकल के क़रीबी दोस्तों में शामिल हैं। ट्विंकल ने बॉबी के साथ ‘बरसात’ से डेब्यू किया था। जबकि अक्षय के साथ बॉबी ‘अजनबी’ और ‘थैंक यू’ जैसी फ़िल्में कर चुके हैं और अब ‘हाउसफुल4’ में वो अक्षय के साथ फिर दिखेंगे.
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।